द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में BJP को वोट देने के कारण एक मुस्लिम परिवार पर हमला किये जाने की बात सामने आयी है। इस मामले में आरोप है कि इमाम मिर्जा नाम के शख्स के घर पर हमला कर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया। साथ ही घर पर पथराव भी किया गया। इसकी जानकारी झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पीड़ित इमाम मिर्जा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसमें कहा गया है कि वह साहिबगंज जिले के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्हें चुनाव में भाजपा को वोट देने की वजह से महबूब शेख, मजहरूल शेख, मुन्ना, मुस्तफा, आशिक शेख ने टॉर्चर किया और गांव से निकालने की धमकी भी दी। वहीं, इस मामले को लेकर किए गए पोस्ट के साथ बाबूलाल मरांडी ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें दो लोग जख्मी दिखाई दे रहे हैं।
आंखों को बंद करने से खतरा नहीं जाएगा,
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 25, 2024
अरे वो देखना पड़ेगा जो देखा नहीं जाएगा।
झारखंड लवजिहाद- लैंडजिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है। हाल यह है कि पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं, वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है।
ऐसी ही… pic.twitter.com/bGsSvFGKPi
घटना की जानकारी देते हुए बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा है, “झारखंड लवजिहाद- लैंडजिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है। हाल यह है कि पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं, वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है। ऐसी ही घटना ग्राम मोहम्मदपुर, जिला साहिबगंज में सामने आई है, जहां ईमाम मिर्जा को सिर्फ इसलिए पीटा गया, धमकाया गया, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया - क्योंकि उसने अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया था, वोट कमल के फूल पर दिया था। बाबूलाल ने आगे कहा कि परिणाम आते ही जेएमएम पार्टी के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं, गांव से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके हाथ में मुख्यमंत्री से लेकर थाना प्रभारी सभी हैं, इसलिए उनके कुकृत्यों के लिए कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता है। उन्होंने साहिबगंज DC से अनुरोध किया है कि मामले की जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं एवं निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए ईमाम मिर्जा को सुरक्षा मुहैया कराएं।